खाना मांगने पर पत्नी ने पति का चाकू से गला रेता

बांदा, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में खाना मांगने पर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति का चाकू से गला रेत दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे साले व सास ने घायल के पिता और मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया। पत्नी नकदी रूपया व मोबाइल लेकर चली गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिसंडा थाना क्षेत्र के घूरी गांव निवासी 28 वर्षीय बलराम पुत्र बच्ची मजदूरी करता है। वह मजदूरी करने गया था। शाम को वह मजदूरी करने के बाद घर लौटा उसने पत्नी गुडिया से खाना मांगा इस पर गुडिया ने खाना परोस कर नहीं दिया। कहा खुद ही डाल कर खा लो। इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में विवाद हो गया। दोनों के बीच मार पीट हो गई। पत्नी ने बलराम को जमीन पर गिरा दिया और चाकू से उसका गला रेत दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर तड़पने लगा। शोर सुनकर आस पास के लाेग मौके पर पहुंच गए। उसे पीएचसी बिंसडा में भर्ती कराया। इसी बीच पत्नी गुडिया ने मामले की जानकारी अपनी मां रेखा और भाई रमाकांत, धनराज को दिया। सूचना पाकर तीनों लोग मौके पर पहुंच गए। तीनों लोगों ने घायल बलराम के पिता और मां माया को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। बलराम का कहना था कि गुडिया घर में रखे दस हजार रूपए नकद और मोबाइल लेने के बाद जिस घर में रहती थी उस मकान का ताला लगाकर अपने मायके चली गई। घायल ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

थानाध्यक्ष राममोहन राय ने रविवार को बताया कि गुडिया, उसकी मां रेखा दोनों भाई रमाकांत, धनराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर