लुधियाना में व्यक्ति को घेर दो बदमाशों ने लूटा,VIDEO:विरोध करने पर धारदार हथियार मारे;थाने में नहीं आई शिकायत,जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
पंजाब के लुधियाना में लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। अब ताजा मामला बस्ती जोधेवाल के इलाके शिवपुरी चौक काली सड़क का सामने आया है। रात 12 बजे के बाद शिव पुरी चौक नजदीक एक राहगीर को दो बदमाशों ने भगा-भगा कर पीटा। करीब 2 मिनट तक बदमाशों के साथ उस व्यक्ति की झड़प होती रही। अपना बचाव करने के लिए जब वह जमीन पर गिर गया तो उसकी जेब से मोबाइल व नकदी छीनने की लुटेरों ने कोशिश की। इन लुटेरों का जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने धारदार हथियार के साथ उस पर वार कर दिया। इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई। इस घटना के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस कई पिछले क्रिमिनल केसों में नामजद व्यक्तियों का भी रिकार्ड खंगाल रही है। उधर, पुलिस का दावा है कि इस तरह की वारदातों पर पहले से काफी नकेल कसी गई है। फिर भी यदि कुछ गलत व्यक्ति लोगों से लूटपाट करते है तो उन्हें काबू किया जाएगा। थाना में नहीं आई कोई शिकायत,लेकिन खुद करवा रहे मामले की जांच-SHO जसबीर सिंह थाना बस्ती जोधेवाल के SHO जसवीर सिंह ने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी की शिकायत नहीं आई है। लेकिन फिर भी इलाके में सुरक्षा को लेकर जांच करवाई जा रही है। लोगों से भी अनुरोध है यदि इस तरह की कोई घटन होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई शकी व्यक्ति या नशा तस्कर नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।



