मानसा में पुलिस का नशा विरोधी चेकिंग अभियान:एसएसपी बोले- तस्करों को पकड़वाने में मदद करें, सूचना देने पर तुरंत होगी कार्रवाई

मानसा पुलिस ने जिले भर में नशे के खिलाफ एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भागीरथ सिंह मीणा स्वयं मानसा शहर में चेकिंग में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि जिले भर में करीब 400 पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी इस कार्रवाई में जुटे हैं। यह अभियान 'युद्ध नशे के विरुद्ध' पहल के तहत चलाया जा रहा है। पुलिस उन स्थानों की भी जांच कर रही है, जहां लोग अक्सर बैठकर नशा करते हैं। एसएसपी मीणा ने जानकारी दी कि पुलिस ने अब तक लगभग 2100 लोगों का नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज भी करवाया है। नशे का सेवन न करने की अपील एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने मानसा शहर के रेलवे स्टेशन के पास मजदूर अड्डा पर मजदूरों को संबोधित किया। उन्होंने उनसे नशे का सेवन न करने की अपील की और कहा कि यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार नशा बेचता है, तो उसकी सूचना तुरंत मानसा पुलिस को दी जाए। एसएसपी ने जोर देकर कहा कि मानसा पुलिस और पंजाब सरकार का लक्ष्य पंजाब को नशा मुक्त बनाना है। इसी उद्देश्य से पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

   

सम्बंधित खबर