तरनतारन में बदमाशों ने दवा विक्रेता पर तानी पिस्टल:लूट का प्रयास, पुरानी तलवार से किया सामना, विरोध के चलते भागे लुटेरे
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
तरनतारन के जंडियाला रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर से लूट का प्रयास किया गया। दो हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने दुकान मालिक को पिस्तौल की नोक पर लूटने की कोशिश की, लेकिन मालिक ने तलवार से उनका मुकाबला किया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ जंडियाला रोड पर फ्लैग मार्च निकाल रहे थे। पुलिस का दावा है कि जिला परिषद चुनाव के मद्देनजर रोजाना नाकाबंदी और फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। जंडियाला रोड, तरनतारन निवासी संजय गुप्ता, गुरु हरकिशन स्कूल के पास दवा का थोक और खुदरा व्यापार करते हैं। रात करीब 8 बजे जब वह अपनी दुकान में अकेले थे, तभी यह वारदात हुई। विरोध के चलते मौके से फरार हुए बदमाश दो नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल लेकर दुकान में घुस आए और संजय गुप्ता को लूटने का प्रयास किया। संजय गुप्ता ने साहस दिखाते हुए दुकान में रखी एक पुरानी तलवार उठाई और दोनों लुटेरों का सामना किया। संजय गुप्ता की बहादुरी के कारण लुटेरे मौके से पिस्तौल लेकर भाग गए। संजय गुप्ता ने शहर में बिगड़ते हालात और पुलिस की प्रभावी गश्त न होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक तरफ पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और दूसरी तरफ उसी क्षेत्र में लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।



