पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, दो युवकों की मौत व कई घायल

हल्द्वानी, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले में कालाढूंगी के पास बाजपुर मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार कार बाजपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में कालाढूंगी के पास बाजपुर मार्ग स्थित गड़प्पू क्षेत्र में अचानक वाहन अनियंत्रित हाेकर पेड़ टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी। कालाढूंगी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाजपुर अस्पताल भेजा। गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट वाली कार पर सवार दाे

लाेगाें की माैत हाे गई है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हाे सकी थी। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन चालक का नियंत्रण खोना हाेना प्रतीत हो रहा है। दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर