पंचकूला में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 57.90 लाख ठगे:तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 83 वर्षीय बुजुर्ग को डराया, खुद को बताया हैदराबाद पुलिस अधिकारी
- Admin Admin
- Aug 16, 2025
पंचकूला में एक बुजुर्ग को 3 दिन डिजिटल अरेस्ट में रखकर उससे 57.90 लाख ठगने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के रहने वाले बीरबल उर्फ सुनील के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सेक्टर-16 के रहने वाले 83 वर्षीय राजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 जनवरी को उन्हें एक वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को हैदराबाद स्थित पुलिस मुख्यालय का अधिकारी बताया और कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। आरोपी ने पीड़ित को धमकाया कि वह दो घंटे में हैदराबाद पहुंचे, वरना कानूनी कार्रवाई होगी। जब बुजुर्ग ने आने में असमर्थता जताई तो वीडियो कॉल पर उन्हें बताया गया कि उनका आधार कार्ड एक धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें "डिजिटल अरेस्ट" कर दिया और 3 दिन तक कैमरे के सामने रहने को मजबूर किया। इस दौरान डर दिखाकर उनके अलग-अलग बैंक खातों से कुल 57 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए। पहले दो आरोपी गिरफ्तार इससे पहले 29 जुलाई को हिसार जिले के दड़ौली गांव से मनीष और अमित नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया था। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को तीसरे आरोपी बीरबल का नाम सामने आया था। पुलिस अब आरोपियों से मोबाइल फोन, बैंक खातों और पूरी ठगी की रकम की बरामदगी के लिए गहन पूछताछ कर रही है।



