तीन दिन से लापता युवक का सड़ा-गला शव बरामद, इलाके में सनसनी

हुगली, 02 दिसंबर (हि. स.)। डानकुनी में एक किराए के मकान से मंगलवार को तीन दिन से लापता एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। युवक की मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम नवनीत झा (33) है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और डानकुनी नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 के सुभाषपल्ली इलाके में किराए के घर में रहते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें आखिरी बार तीन दिन पहले देखा गया था।

रविवार सुबह घर के मालिक राजू सेनगुप्ता किरायेदार का हालचाल लेने पहुंचे। काफी देर तक दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डानकुनी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाज़ा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस ने देखा कि युवक का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था।

मृतदेह को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना मिलते ही डानकुनी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन प्रकाश राहा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि व्यक्ति की मौत दो-तीन दिन पहले हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का घर आसनसोल में है, वहां के थाने से भी संपर्क किया जा रहा है।

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि युवक की मौत दो दिन पहले हुई होगी, लेकिन मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण सामने आएगा। मामले में सभी पहलुओं की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर