प्रयागराज, 06 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत में गुरुवार को किशोरी का शव मिला है। किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि घूरपुर के कांटी गांव में सरिता (15) का शव आज गेहूं के खेत में मिला है। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पर पहुंची हुई है और साक्ष्य जुटा रही है। प्रथम दृष्टया किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। परिवार से तहरीर मिलते ही इस संबंध में मुकदमा दर्ज आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



