जम्मू-कश्मीर से नवनिर्वाचित तीन राज्यसभा सदस्यों को उपराष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
श्रीनगर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से तीन नए चुने गए राज्यसभा सदस्यों को सोमवार को उपराष्ट्रपति और सदन के पदेन अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में पद की शपथ दिलाई।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद अहमद किचलू जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनावों में चुने गए सांसदों में सबसे पहले शपथ लेने वाले थे। उन्होंने अपनी शपथ के लिए उर्दू भाषा चुनी। उनके बाद गुरविंदर सिंह ओबेरॉय उर्फ़ शम्मी ओबेरॉय ने शपथ ली। जम्मू और कश्मीर से एक और राज्यसभा सदस्य सत शर्मा को पहले ही उपराष्ट्रपति ने शपथ दिलाई थी। उनके बाद एनसी के चौधरी मुहम्मद रमज़ान ने शपथ ली। इसके साथ ही राज्यसभा में उनके औपचारिक प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है।
जम्मू-कश्मीर अब चार साल से ज्यादा के अंतराल के बाद अपने प्रतिनिधि की संसद में वापसी देख रहा है। जम्मू-कश्मीर प्रदेश के पिछले राज्यसभा सदस्य गुलाम नबी आज़ाद, मीर मुहम्मद फैयाज़, शमशेर सिंह मन्हास और नज़ीर अहमद लवे ने फरवरी में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था।--------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



