डायमंड हार्बर में ‘सेवाश्रय 2’ की शुरुआत, अभिषेक बनर्जी ने बताया जनसेवा को सर्वोच्च कर्तव्य

दक्षिण 24 परगना, 1 दिसंबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए ‘सेवाश्रय 2’ के शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि जनसेवा से बढ़कर कोई कर्तव्य नहीं है और इसी भावना के साथ इस बार कार्यक्रम को और बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘सेवाश्रय 2’ डायमंड हार्बर के लोगों के स्वास्थ्य और गरिमा की रक्षा के लिए समर्पित है। इस बार यह पहल क्षेत्र के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम 22 जनवरी 2026 तक लगातार चलेगा। इसके बाद 24 से 28 जनवरी 2026 तक मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के तहत कुल 165 जनरल कैंप और 8 मॉडल कैंप लगाने की तैयारी है। इन सभी कैंपों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे आम जनता तक पहुंचाना है।

‘सेवाश्रय 2’ पहल में प्रमुख सुविधाओं में सभी के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण, फ्री चश्मे और हियरिंग एड डिवाइस, तत्काल ऑन-साइट डायग्नोस्टिक जांच, विशेष उपचार के लिए उन्नत रेफरल सेवाएँ, सिंगल-पर्सन रजिस्ट्रेशन और पूरी पारदर्शिता के लिए रियल-टाइम डिजिटल मॉनिटरिंग शामिल हैं।

अपनी पोस्ट में अभिषेक बनर्जी ने विश्वास व्यक्त किया कि पिछली बार की तरह इस बार भी यह जन-केंद्रित पहल बेहद सफल होगी और जनसेवा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर