झारखंड के खिलाड़ी कर रहे हैं राज्य का नाम रोशन : दिव्यानी लिंडा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
-ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय भव्य फुटबॉल मैच, प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
रांची, 1 दिसंबर (हि.स.)। सिद्धार्थ इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में मां वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को एक दिवसीय भव्य फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों सहित समाजसेवा और खेल को बढ़ावा देने वालों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय महिला फुटबॉल टीम (U-17) की सदस्य दिव्यानी लिंडा, राष्ट्रीय खिलाड़ी राखी कुमारी और कोच एनवारूल हक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने ग्रामीण खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
दिव्यानी लिंडा ने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद झारखंड के खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को फुटबॉल से जुड़े कई तकनीकी टिप्स भी दिए और उनके साथ एक मैत्री मैच में हिस्सा लिया।
मुख्य मुकाबला सिद्धार्थ इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब और यंगर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सिद्धार्थ इंटरनेशनल क्लब ने 2-1 से विजय हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में खेल और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें ममता कुमारी, रेणु कुमारी (अप ग्रेडेड मिडिल स्कूल), प्राचार्य रेणु कुमारी और सुनैना कुमारी (गिरी हाई स्कूल), राजेश कुमार, धनंजय कुमार (किसान हाई स्कूल), संघमित्रा बीएड कॉलेज, पंचायत समिति सदस्य सतेंद्र कुमार और उप मुखिया फूल कुमारी शामिल थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल अध्यक्ष एके तिवारी, सचिव जनार्दन पाठक, रिलेशंस निदेशक आशुतोष द्विवेदी, प्राचार्या दीपा सिन्हा तथा उप-प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
फुटबॉल आयोजन को सफल बनाने में टेक्लाल कुमार, रिशु कुमार, स्वेता कुमारी, रोहित महतो, सतरा जीत, विमला, मंजु, किरण, पुष्पा, इंद्रजीत सहित कई शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।____________
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



