बिजनौर के भनेड़ा गांव में दिखा गुलदार, वन विभाग ने लगाया पिजंरा
- Admin Admin
- Nov 05, 2025
बिजनौर, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में किरतपुर के एक गांव में गुलदार को देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। किसान नेता के कहने पर बुधवार काे वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।
किसान नेता शेख मौहम्मद कैफ ने बताया कि भनेड़ा गांव में आसपास के खेतों में गुलदार दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में घबराहट का माहौल है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को ग्रामीण मोनिस, फैज आलम, फारुक, तालिब, सलमान, तय्यब, इम्मू एवं अन्य ग्रामीणों ने बुलवाया। वन कर्मियों गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया गया है। लोगों को सतर्क और एक समूह में रहने व बच्चों को घर से अकेले बाहर न निकालने की सलाह वन कर्मियों ने दी है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र



