
हरिद्वार, 14 जुलाई (हि.स.)। आर्यनगर ज्वालापुर स्थित मयूर विहार कालोनी में गेट लगाने का विवाद राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। कालोनी में गेट लगाने के समर्थक परिवारों ने मामले में नगर विधायक मदन कौशिक से मिलकर कालोनी में गेट लगवाने की मांग की है। उधर कल हुई मारपीट में एक पक्ष की ओर से छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी के आरोप में त्यागी एसोसिएट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मारपीट में पंजाबी समाज के पूर्व अध्यक्ष परमानंद पोपली भी घायल हो गए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आर्यनगर स्थित मयूर विहार कालोनी में गेट लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। कालोनी वाले अवांछनीय लोगों की कालोनी में रोकथाम के लिए कालोनी में गेट लगाना चाहते हैं, लेकिन गेट के स्थल को लेकर विवाद है। पंजाबी समाज के पूर्व अध्यक्ष परमानंद पोपली का कहना है कि मयूर विहार के लिए लग रहा गेट मयूर विहार की सीमा में लगना चाहिए, जबकि उसे आर्यनगर की सीमा में लगाया जा रहा है। वहीं आर्यनगर निवासी संदीप अरोड़ा ने गेट के कारण अपने घर का आवागमन बाधित करने का आरोप लगाया है।
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर रही है। उधर दूसरा पक्ष भी तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला