हिसार : लुवास ने 15 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की : प्राे. विनोद कुमार वर्मा

लुवास में 16वें स्थापना दिवस पर हवन का आयोजन

हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा

एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), में 16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हवन

कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा शांतिपूर्ण

और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.

(डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने हवन के दौरान

विश्वविद्यालय की प्रगति, परंपराओं और सामूहिक प्रयासों की निरंतर सफलता के लिए मंगल

कामना व्यक्त कीं। कुलपति ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का

संचार होता है, जो संस्थान की कार्य संस्कृति और सहयोग की भावना को और सुदृढ़ करता

है।

कुलपति प्रो. (डॉ.) वर्मा ने साेमवार काे स्थापना दिवस की

सभी को बधाई देते हुए बताया कि लुवास ने 15 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित

कर शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार के क्षेत्र में स्वयं को एक सशक्त और अनुशासित संस्थान

के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल विद्यार्थियों,

वैज्ञानिकों और पशुपालकों के लिए एक केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, बल्कि प्रदेश

और देश की उन्नति में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

कार्यक्रम में छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संदीप

गुप्ता, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज़, अनुसंधान निदेशक डॉ.

नरेश जिंदल, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशिका डॉ. सोनिया सिंधु, आईपीवीएस निदेशक डॉ.

पवन, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. गौतम, अधिष्ठाता डेयरी साइंस कॉलेज डॉ. एसबी पाटिल,

लेखा नियंत्रक विकास खर्ब, टीचिंग एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक, नॉन-टीचिंग एसोसिएशन

प्रधान दयानंद सोनी तथा जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु सहित अनेक अधिकारी, विभागाध्यक्ष,

वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु ने कहा कि स्थापना

दिवस पर आयोजित हवन कार्यक्रम लुवास परिवार की एकता, सकारात्मकता और समृद्ध परंपराओं

का प्रतीक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की

निरंतर प्रगति और उत्कृष्टता की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर