मानसून सत्र के लिए इनेलो ने दिए 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

चंडीगढ़, 21 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। प्रदेश में खाद की कमी, शिक्षण संस्थानों के लिए आरक्षित की गई जमीन को व्यावहारिक एवं औद्योगिक इकाइयों आदि के लिए आवंटित करने, एसवाईएल नहर मुद्दा, प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में शिक्षकों के खाली पड़े पद, जमीनों/प्लाटों के कलेक्टर रेट में बेतहाशा वृद्धि, अधिक बारिश से जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजा, वायरस से धान व जीरी की बर्बाद हुई फसल, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न होने बारे जैसे जनता से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर