चेंबर ने राज्य में एनजीटी के आदेश पालन कराने को लेकर की चर्चा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
रांची, 1 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की माइनिंग और इंवायरमेंट उप समिति की संयुक्त बैठक चेंबर भवन में सोमवार को हुई।
बैठक में भारत सरकार की ओर से प्रकाशित नए गजट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से पारित आदेशों पर झारखंड सरकार की ओर से माइनर मिनरल व्यापारियों को राहत देने पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि गत सप्ताह माइनिंग और इंवायरमेंट उप समिति के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से वन पर्यावरण विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीक से मुलाकात की थी। इस क्रम में केंद्र की ओर से प्रकाशित गजट के जल्द पालन और एनजीटी के आदेशों को लागू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया था।
जरूरी कार्रवाई करने का सचिव ने दिया आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर विभागीय सचिव ने आश्वस्त किया कि इस मामले में गठित समिति के जरिए जरूरी कार्रवाई जल्दी की जाएगी। इसके अलावा उप समिति ने निदेशक-खान, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव और सिया के सदस्य सचिव से भी मुलाकात की और गजट में वर्णित संशोधित मानकों को शीघ्र लागू करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि एनजीटी के आदेशों के तहत लघु खनिज (पत्थर सहित) के खनन के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जो संशोधित मापदंड लागू किया जाएगा।
मौजूदा मापदंड संशोधित मापदंड
आरक्षित वन क्षेत्र से दूरी 250 मीटर 200 मीटर
संरक्षित वन क्षेत्र से दूरी 250 मीटर 0 मीटर
रिहायशी क्षेत्र से दूरी 500 मीटर 200 मीटर
नदी/अन्य जल स्त्रोत से दूरी 500 मीटर 75 मीटर
शिक्षा क्षेत्र से दूरी 500 मीटर 200 मीटर
चेंबर की ओर से बताया गया कि वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव की ओर से गठित संबंधित समिति की बैठक 24 नवंबर को संपन्न कर ली गई है।
चेंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में लघु खनन व्यापार से जुड़े हजारों उद्यमी वर्तमान परिस्थितियों में अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से संशोधित मापदंड जारी किए जाने से राज्य के खनन व्यापार को राहत मिलने की संभावना बनी है। उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि झारखंड सरकार इन मापदंडों के त्वरित अनुपालन के लिए जरूरी अधिसूचना जल्द जारी करेगी, ताकि व्यापारिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकें।
बैठक में चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, उप समिति चेयरमैन नितेश सारदा, डॉ अनल सिन्हा, सदस्य मोइज अख्तर (भोलू), किशोर खेमानी, संदीप कुमार, ऋषि पोद्दार, डॉ अनुपम घोष, कमलकांत ओहदार, अभिषेक पोद्दार, चंद्रप्रकाश जैन सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



