राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक ने किया सदर अस्पताल छपरा का निरीक्षण

अस्पताल

सारण, 3 दिसंबर (हि.स.)। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने बुधवार को सदर अस्पताल, छपरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का गहन जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निदेशक ने अस्पताल पहुँचकर पहले पंजीकरण काउंटर और ओपीडी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने मरीजों को दवा वितरण की प्रक्रिया जानने के लिए दवा वितरण काउंटर का जायजा लिया और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पैथोलॉजी जांच लेबोरेटरी, आकस्मिक विभाग, प्रसूति विभाग, और एसएनसीयू, जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान कार्यपालक निदेशक ने सदर अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए सभी आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं और सामान्य दवाओं की पर्याप्त स्टॉक हमेशा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, ताकि मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े। जांच सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पैथोलॉजी लैब के सुदृढ़ीकरण का निर्देश दिया गया, जिससे सभी प्रकार की आवश्यक जांचें अस्पताल के भीतर ही कम समय में उपलब्ध हो सकें। नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए एसएनसीयू को एमएनसीयू में उत्क्रमित करने का निर्देश दिया गया। यह कदम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को एक ही स्थान पर एकीकृत कर देगा।

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि भर्ती होने वाले सभी मरीजों को आसानी से बेड मिल सके। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस निरीक्षण से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी आने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर