लखनऊ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
ठाकुरंगज थाना के प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि एक पीड़ित युवती ने दो अक्टूबर को थाना ठाकुरगंज में तहरीर दी। उसने बताया कि हरदोई रोड नगरिया निवासी विनय प्रजापति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अब विवाह से इनकार करने लगा है। जब उसने पुलिस में उसकी शिकायत करने को कहा तो वह उसे धमकियां दे रहा है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस की शिकायत दर्ज होते ही चौबीस घंटे के भीतर तीन अक्टूबर को आरोपी विनय को गुप्ता कैफे के सामने ठाकुरगंज चौराहा हरदोई रोड से गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम कार्रवाई कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



