तमिलनाडु से आए पहले दल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई

धाम की भव्यता देख अभिभूत तमिल दल,काशी तमिल संगमम में भाग लेने के बाद क्रूज पर सवार होकर देखेंगे गंगा आरती

वाराणसी,2 दिसंबर (हि.स.)। काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में भाग लेने काशी आए तमिलनाडु के छात्रों के दल ने मंगलवार दोपहर में श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। धाम में दल का स्वागत पुष्पवर्षा के बीच किया गया। मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के बाद 216 सदस्यीय दल ने धाम में भ्रमण किया। इस दौरान धाम का भव्य विस्तारित स्वरूप देख दल आह्लादित नजर आया। मां अन्नपूर्णा रसोईघर में प्रसाद ग्रहण के बाद धाम के गंगा द्वार पर दल ने पूरे आस्था और उल्लास के साथ सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई।

धाम से दल विशाल लक्जरी क्रूज पर सवार होकर नमोघाट पर जाएंगे। यहां काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद दल फिर क्रूज पर सवार होकर अस्सी और दशाश्वमेध घाट तक गंगा में भ्रमण करेंगे। क्रूज पर सवार दल गंगा आरती का अद्भुत दृश्य भी देखेंगे। इस दौरान तमिल छात्रों के दल को गंगा तट की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी भी दी जाएगी।

कार्यक्रम के नाेडल एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविदास घाट से दल वापस छावनी क्षेत्र में स्थित होटल में बस से लौटेंगे। रात्रि विश्राम के बाद दल अगले दिन बुधवार को हनुमानघाट जाएंगे। यहां गंगा स्नान के बाद दल तमिलनाडु के महान कवि सुब्रमण्यम भारती के हनुमानघाट स्थित आवास पर भ्रमण करेंगे। कांची मठ में भी जाएंगे। यहां संस्कार मठ में नाश्ता के बाद दल बीएचयू परिसर में जाएगा। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दल ऐतिहासिक सारनाथ में भी भ्रमण करेंगा। यहां लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद दल अगले दिन प्रयागराज और अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर