जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस: पेंटिंग में दीपिका, रंगोली में टीम सुष्मिता एवं स्लोगन में अंजना ने मारी बाजी
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
मंडी, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए रंगोली, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन मंडी के राजकीय महाविद्यालय रिवाल्सर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रार्चाय के. सी. कश्यप ने किया। जबिक कार्यक्रम का आरंभ प्रार्चाय कश्यप के साथ डॉ अरिंदम राय जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया । इस अवसर पर आयोजित पेटिंग, रंगोली, नाटक व स्लोगन प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पेटिंग में दीपिका ने प्रथम, दीपिका शर्मा ने द्वितिय तथा रक्षा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली में सुष्मिता की टीम ने प्रथम, इंदिरा कुमारी की टीम ने दूसरा व दीपिका की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया और स्लोगन मे अंजना शर्मा प्रथम, सिमरन शर्मा दूसरा व प्रियानी शर्मा ने तीसरे स्थान पर रही ।
अपने सम्बोधन में डॉ अरिंदम राय जिला एडस कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एड्स असुरक्षित सभोग, संक्रमित सुईयों, संक्रमित रक्त चढाने से तथा संक्रमित मां से बच्चे को हो सकता है परन्तु वर्तमान समय मे उच्च गुणवता वाली ए आर टी दवाईयों के उपचार के माध्यम से गर्भवती महिला का वाइरस लोड़ कम करके बच्चे को सक्रमण से बचाया जा सकता है तथा आजकल किसी भी व्यक्ति को रक्त चढाने से पहले रक्त की एच आई वी एडस, हैपेटाईटिस बी व सी की जांच आवश्यक रूप से की जाती है जिससे संक्रमण का खतरा लगभग नही रहता है । इस समय नशे के लिए दूषित सुईयों का प्रयोग अधिक हो रहा है और यही कारण है कि नशेडियों विशेषकर युवा पीढ़ी में इसके मामले अधिक संख्या में आ रहे हैं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



