चोरों ने प्रसिद्ध शिव मंदिर का कटर मशीन से काटा गेट

हमीरपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर में घंटा चोरी होने की तहरीर गुरुवार को ग्रामीणों ने थाने में दी है।

कुरारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप पहाड़ी देव बाबा शिव मंदिर स्थापित है। यहां वर्ष भर सुबह से शाम तक भक्तों का आना जाना लगा रहता है। ग्राम प्रधान प्रियंका निषाद सहित ग्रामीण गणेश तिवारी, हेतराम विश्वकर्मा, प्रदुम्न सिंह आदि ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंदिर के गेट को कटर के माध्यम से काटकर 60 किलो वजनी पीतल का घंटा सहित अन्य धातुओं की पूजन सामग्री चोर चोरी कर ले गए हैं। थाना प्रभारी राम आसरे सरोज ने गुरुवार को बताया कि जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर