डंपर की चपेट में आकर पूर्व सैनिक का पैर अलग, पत्नी घायल

धूपगुड़ी, 01 दिसंबर (हि. स.)।

जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में रविवार देर रात एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना में एक सेवानिवृत्त सेना जवान का पांव दो टुकड़ों में अलग हो गया। दुर्घटना में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसा उस समय हुआ जब दोनों मोटरसाइकिल से समारोह घर से लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, पूर्व सैनिक विश्वनाथ बोस अपनी पत्नी के साथ बाइक से गयरकाटा लौट रहे थे। धूपगुड़ी के गिलांडी पुल के पास जैसे ही उनकी बाइक पहुंची, पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपत्ति सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान डंपर का पिछला पहिया विश्वनाथ बोस के दाहिने पैर पर चढ़ गया, जिससे घुटने के नीचे का हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को धूपगुड़ी महकुमा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

दुर्घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि तेज़ रफ्तार डंपरों की वजह से इस रास्ते पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। लोगों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं लगाया गया।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सड़क चौड़ी कर दी गई है, लेकिन गिलांडी पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गई। ऐसे में दो बड़े वाहनों के एक साथ गुजरने में अक्सर परेशानी होती है और बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुल के चौड़ीकरण की तत्काल मांग की है, ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर