हिमाचल हाईकोर्ट में 12 जनवरी से 22 फरवरी तक विंटर वैकेशन, 8 से 12 जून तक समर वैकेशन

शिमला, 2 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में आगामी वर्ष 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार हाईकोर्ट में 12 जनवरी से 22 फरवरी तक विंटर वैकेशन रहेगा, जबकि 8 जून से 12 जून तक समर वैकेशन निर्धारित किया गया है। छुट्टियों के दौरान रजिस्ट्री खुली रहेगी, जिससे आवश्यक न्यायिक कार्य प्रभावित नहीं होंगे।

कैलेंडर के अनुसार वर्ष भर सभी रविवार और प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहेगा। इसके अलावा नए वर्ष में विभिन्न त्योहारों और विशेष अवसरों पर भी छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। इनमें 4 मार्च को होली, 21 मार्च को ईद-उल-फित्तर, 26 मार्च को रामनवमी, 27 मार्च को हाईकोर्ट हॉलीडे, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 13 अप्रैल को हाईकोर्ट हॉलीडे, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, 1 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 27 मई को ईद-उल-जुहा, 26 जून को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 28 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 सितम्बर को जन्माष्टमी, 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 19 से 24 अक्तूबर तक दशहरा अवकाश, 7 से 10 नवम्बर तक दीपोत्सव, 11 से 13 नवम्बर तक हाईकोर्ट हॉलीडे, 24 नवम्बर को गुरु नानक देव जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी शामिल हैं।

चयनित त्योहारों व अवसरों में कुछ तिथियां रविवार को पड़ रही हैं, जिनमें 25 जनवरी को पूर्ण राजस्व दिवस, 1 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि और 19 अप्रैल को परशुराम जयंती शामिल हैं, इसलिए इन अवसरों पर अलग से अवकाश नहीं होगा। इसी प्रकार कुछ शनिवारों को अदालत में कार्य दिवस घोषित किया गया है, जिनमें 28 फरवरी, 7 मार्च, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, 30 मई, 20 जून, 22 अगस्त, 31 अक्तूबर और 28 नवम्बर शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर