सेवानिवृत्त कर्मियों ने सेवांत का लाभ, कुलसचिव को दिया ज्ञापन
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
सहरसा, 2 दिसंबर (हि.स.)। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अधीनस्थ के विभिन्न महाविद्यालयों से सेवानिवृत हुए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को लंबा समय गुजर जाने के बावजूद सेवांत लाभ से वंचित रखा गया है। जिस कारण इन कर्मियों का आक्रोश गहराता जा रहा है।
इस मुद्दे को लेकर विभिन्न महाविद्यालयों से सेवानिवृत हुए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें इस बात की चर्चा की गई है कि, पूर्व में भी इस बाबत हुई चर्चा में इस मामले का शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिया गया था, किंतु लंबे इंतजार के बाद भी फलाफल शून्य ही निकला है।
ज्ञापन में इस स्थिति को बेहद दुखद बताते हुए कर्मियों ने विश्वविद्यालय को चेतावनी दी है कि उनके मामले पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो बाध्य होकर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकमी॔ धरना एवं प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय के मत्थे ही रहेगी।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख है प्रोफेसर विनोद मोहन जायसवाल, प्रोफेसर नरेंद्र प्रसाद यादव, प्रोफेसर किशोर नाथ झा, प्रोफेसर शिशिर कुमार मिश्रा, कुमारी शिखा चौधरी, प्रोफेसर दिलीप कुमार सिंह प्रोफेसर रंजीत कुमार सिंह आदि हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



