मुख्यमंत्री फडणवीस ने की ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव अर्बन टनल प्रोजेक्ट की शुरुआत,दक्षिण मुंबई को मिलेगी जाम से राहत

मुंबई, 03 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई को कोस्टल रोड, अटल ब्रिज और मेट्रो एक्सपेंशन के बाद अब अर्बन टनल की सौगात मिलेगी। बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के बहुप्रतीक्षित अर्बटन टनल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसके तहत ऑरेंज गेट से लेकर मरीन ड्राइव तक एक शहरी सुंरग बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बताया कि दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव अर्बन टनल प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इसके शुरू होने से मुंबई की ट्रैफिक समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना और आसान होगा।

लगभग 9.96 किलोमीटर लंबी इस सुरांग के बन जाने से ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव की दूरी 10 मिनट में तय की जा सकेगी। इस योजना पर करीब 8,056 करोड़ रुपये का खर्च आएग। इस शहरी सुरंग को मुंबई के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। यह टनल दो लेन की होगी। इसके साथ एक इमरजेंसी लेन भी होगी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से पूर्वी उपनगरों से दक्षिण मुंबई तक 20-25 मिनट में पहुंचा जा सकता है, लेकिन आगे का रास्ता ट्रैफिक के कारण 30 मिनट तक जाम में फंस जाता है। नए टनल प्रोजेक्ट से इस समस्या का समाधान होगा।

उन्होंने बताया कि पहले इस क्षेत्र में फ्लाईओवर बनाने की योजना थी, लेकिन जगह की कमी और घनी आबादी होने के कारण यह संभव नहीं था। इसलिए टनल का विकल्प चुना गया। यह टनल लगभग 700 प्रॉपर्टीज़, एक सौ साल पुरानी हेरिटेज बिल्डिंग और वेस्टर्न व सेंट्रल रेलवे लाइन के नीचे से गुज़रेगी। इसके साथ ही यह मेट्रो-3 लाइन से 50 मीटर नीचे बनाई जाएगी। इस परियोजना को दिसंबर 2028 तक पूरी करने का लक्ष्य है और इसे छह महीने पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मौके पर कहा कि ठाणे और नवी मुंबई की ओर से आने वाला भारी ट्रैफिक फ्रीवे एग्जिट के पास जाम का कारण बनता है। नई टनल इससे राहत देगी और मरीन ड्राइव, चर्चगेट तथा कोस्टल रोड की दिशा में जाने वाले वाहन चालकों के लिए सफर आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना मुंबई के पूर्व और पश्चिम हिस्सों को जोड़ने में भी एक अहम भूमिका निभाएगी, जिससे लाखों यात्रियों का समय बचेगा।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विधायक अमीन पटेल और एमएमआरडीए कमिश्नर रूबल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

-------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर