चंडीगढ़ में 2 बदमाश मारपीट कर रुपए लेकर भागे:धक्का देकर गिराया- गर्दन दबाई और 5 हजार छीने, कैश लेने मनीमाजरा जा रहा था

चंडीगढ़ में कलाग्राम के पास स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। रईस खान नाम का व्यक्ति अपनी एक्टिवा से जा रहा था और रास्ते में शौच करने के लिए रुका ही था कि पीछे से पैदल आए दो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले उसे जोर से धक्का देकर नीचे गिराया, फिर एक ने उसकी गर्दन पर पैर रख दिया और दूसरे ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसका पर्स छीनकर पास की झाड़ियों की तरफ भाग गए। पर्स में करीब 5,000 रुपए थे। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित रईस खान ने थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की भी जांच कर रही है। कैश लेने मनीमाजरा जा रहा था अनुज ठाकुर, जिनके पास रईस खान काम करता है, ने बताया कि उनकी मनीमाजरा में दुकान है और सेक्टर-26 में ट्रांसपोर्ट का काम है। रईस खान उनके पास मिस्त्री का काम करता है। सोमवार को वह मनीमाजरा में कैश लेने जा रहा था।जैसे ही वह कलाग्राम के सामने रोड पर पहुंचा, अपनी एक्टिवा रोककर मोबाइल चेक करने लगा। तभी दो युवक पैदल पीछे से आए, उसे धक्का दिया और जमीन पर गिरा दिया। एक युवक ने उसकी गर्दन दबा दी, जबकि दूसरा उसका पर्स निकालकर पास की झाड़ियों की तरफ भाग गया। वारदात के दौरान रईस खान ने शोर भी मचाया, लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था। बदमाश जंगल की तरफ भागे हमलावर कलाग्राम के पास वाली झाड़ियों और जंगल की तरफ पैदल ही फरार हो गए। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जंगल व आसपास चेकिंग कर रही है। और लोगो से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

   

सम्बंधित खबर