चंडीगढ़ में चलती बाइक छात्रा से छेडछाड़ का आरोपी गिरफ्तार:बोली- UP नंबर बुक की, राइडर HP वाली लाया, विरोध किया तो नीचे गिराया

चंडीगढ़ पुलिस ने एक राइडर द्बारा चलती बाइक पर 11वीं छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को शुक्रवार देर रात उबर चालक शाहनवाज उर्फ शानू को मनीमाजरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बाइक पर चलते समय छात्रा को कई बार गलत तरीके से टच किया। राइडर काफी दूर तक एक हाथ से ही बाइक चलाता रहा, दूसरे हाथ से छेड़छाड़ करता रहा। जब इसका विरोध किया तो आरोपी उल्टा छात्रा को ही धमकाने लगा। छात्रा ने जब बाइक रोकने के लिए कहा तो आरोपी ने बाइक की स्पीड बढ़ा ली। काफी दूर ऐसे ही चलने के बाद छात्रा ने विरोध किया तो बाइक डिस बैलेंस होकर नीचे गिर गई। छात्रा के परिजनों के आने पर आरोपी मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। वहीं परिजनों का कहना है कि लड़की ने जो बाइक बुक की थी, उसकी बजाय राइड के लिए दूसरी बाइक आई। अब इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। छात्रा के रिकॉर्ड किए 1 मिनट के वीडियो में क्या दिख रहा छात्रा के रिकॉर्ड किए वीडियो में दिख रहा है कि बाइक राइडर बाइक चला रहा है और छात्रा दोनों तरफ पैर कर पीछे बैठी है। इस दौरान बाइक राइडर पीछे की तरफ होकर बैठ जाता है ताकि छात्रा को टच होता रहे। छात्रा ने उसके टच से बचने के लिए गोद में स्कूल बैग रखा हुआ है। करीब 20 सेकेंड चलते हुए बाइक राइडर अपना बायां हाथ छात्रा के पैर में रख देता है। इसके बाद वह एक हाथ से बाइक चलाने लगता है। इसके बाद वह हाथ नहीं हटाता। छात्रा ने नीचे से भी वीडियो शूट किया, जिसमें स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि राइडर का हाथ छात्रा की जांघ पर रखा हुआ है। इसमें थोड़ी देर के लिए छात्रा का चेहरा भी नजर आता है। बुकिंग के बजाय दूसरी बाइक लेकर पहुंचा आरोपी छात्रा ने सेक्टर- 40 से स्कूल जाने के लिए टैक्सी बुक की। बुकिंग में शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति ने राइड एक्सेप्ट की। इसमें बाइक का नंबर यूपी का है। वहां छात्रा ने दावा किया कि उसे लेने जो राइडर आया उसकी बाइक का नंबर दूसरा था। वह हिमाचल प्रदेश के नंबर वाली बाइक लेकर आया था। छात्रा ने शक जताया कि इसी वजह से उसने छेड़छाड़ की क्योंकि ऑन रिकॉर्ड उसने ऊबर के एप पर वह बाइक बुक नहीं की थी। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला...

   

सम्बंधित खबर