चंडीगढ़ ई-रिक्शा में मास की सप्लाई:फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेजे गए, रोका तो टक्कर मार भागा, विश्व हिंदू परिषद ने पकड़ा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर-25 में एक ई-रिक्शा से मांस मिला सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। टीम ने मौके से मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि यह मांस गौ मांस है या अन्य कोई और मास है। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के मंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया कि वह इस ई-रिक्शा की कई दिनों से निगरानी कर रहे थे। उनके अनुसार, उन्हें पुख्ता जानकारी मिली थी कि सेक्टर-25 इलाके में ई-रिक्शा के माध्यम से गौ मांस सप्लाई किया जा रहा है। इसी के बाद उनकी टीम सेक्टर-25 में पहले से मौजूद थी। रोका तो टक्कर मार भागा अंकुश गुप्ता के मुताबिक, जैसे ही ई-रिक्शा सेक्टर-25 पहुंचा, उसके पास दो बैग थे। लेकिन जब चालक वापस आया, तो उसके पास एक ही बैग था। उन्होंने ई-रिक्शा रोके जाने की कोशिश की, लेकिन चालक वहां से तेज गति में भाग निकला। इसके बाद बाइक सवार साथियों ने रास्ते में उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें भी टक्कर मारकर आगे बढ़ गया। आखिरकार सेक्टर-25 की लाइट प्वाइंट पर उसे पकड़ लिया गया। बैग चेक करने पर उसमें मांस मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, ई-रिक्शा को अपने कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया।



