देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं : आबकारी मंत्री
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
संभल, 3 दिसंबर (हि.स.)। जनपद संभल में प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है।
उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार को जनपद संभल के एंचौड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम में आयोजित जगद्गुरु रामभद्राचार्य की विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा में भाग लेने के लिए पहुंचे।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जब सनातन विरोधी मानसिकता के लोग उत्तर प्रदेश और देश की सरकारों में थे, तब उन्होंने कल्कि धाम के कार्यों में बाधा डाली। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में आने तथा उच्च न्यायालय के एक निर्णय के बाद कल्कि धाम का निर्माण शुरू हुआ है। उन्होंने इसे सनातन विरोधी लोगों के लिए एक जवाब बताया।
वहींं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोहिंग्या और घुसपैठियों को बाहर करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि इस देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सरकारों ने तुष्टिकरण की राजनीति के तहत घुसपैठियों को अपने प्रदेश में लाने का काम किया है।
नितिन अग्रवाल ने इस कदम को देश के नागरिकों के अधिकारों पर कुठाराघात बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में किसी भी घुसपैठिए की जगह नहीं है और केंद्र तथा राज्य सरकारें इस दिशा में कार्य कर रही हैं।
नितिन अग्रवाल ने कहा कि जब भी कोई अच्छी चर्चा होती है और अच्छी चर्चा सरकार करना चाहती है देश हित में देश के लोगों के हित में सब विपक्ष संसद को ठप्प करता है और विपक्ष संसद में चर्चा नहीं करना चाहता।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar



