DIG भुल्लर के बिचौलिए की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी:4 दिन का रिमांड खत्म, भुल्लर का एक दिन बचा, ED के रडार पर आए पंजाब के IAS-IPS अफसर
- Admin Admin
- Nov 10, 2025
पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के रिश्वत केस में बिचौलिए कृष्नु शारदा का 4 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट कृष्नु शारदा को पेश किया जाएगा। वहीं डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का 5 दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है और भुल्लर को कल कोर्ट में पेश किया जाएाग। सीबीआई ने दोनों से काफी पुख्ता सबूत इक्ट्ठा कर लिए है। वहीं CBI के बाद अब ED की एंट्री होने वाली है। ED मंगलवार को चंडीगढ़ में CBI ऑफिस पहुंच रही है। जहां वह DIG भुल्लर समेत उन IAS और IPS अफसरों का रिकॉर्ड लेगी, जिन्होंने बेनामी प्रॉपर्टी बना रखी है। CBI की DIG भुल्लर और उनके साथ पकड़े गए बिचौलिया कृष्नु शारदा की जांच में अब तक पंजाब के 50 अफसरों के बारे में जानकारी मिल चुकी है। जिनके नाम की CBI ने लिस्ट भी तैयार कर रखी है। ED की एंट्री से अब पंजाब के अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि रिकॉर्ड लेते ही ED की टीम नोटिस भेजकर इन अफसरों को बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाएगी। जानिए, CBI को पंजाब के अफसरों के बारे में क्या जानकारी मिली... ED के रिकॉर्ड लेते ही बाहर आएंगे नाम CBI सोर्सेज के मुताबिक मंगलवार को ED को बेनामी प्रॉपर्टी को लेकर अब तक सामने आए तथ्यों से जुड़ा रिकॉर्ड सौंप दिया जाएगा। इसके बाद उन अफसरों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनके लिंक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपए रिश्वत केस में पकड़े गए DIG भुल्लर और बिचौलिया कृष्नु शारदा की जांच और पूछताछ में मिले हैं।



