कानपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारते हुए कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर हाईवे को खाली कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का रहने वाला नितिन (18) दुपहिया वाहन से कपड़े की फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। घर में मां मीना देवी और बड़े भाई सचिन के साथ रहता था। बुधवार को नितिन अपनी बाइक लेकर किसी निजी कार्य के लिए घाटमपुर गया था। वापस लौटते समय जहांगीराबाद स्थित संतन गेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। बावजूद इसके वह रुका नहीं बल्कि उसे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। जिससे उसके शरीर के टुकड़े रोड पर ही फैल गए। जिसने भी यह दृश्य देखा उसका मन विचलित हो गया।
घटना से गुस्साए कि ग्रामीणों ने कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी कृष्णकांत ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर रोजाना बड़े वाहन काफी रफ्तार से निकलते हैं। इसलिए यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से स्पीड ब्रेकर बनवाये जाए, ताकि ऐसे होने वाले हादसों पर अंकुश लग सके।
सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णकांत यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



