सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा,गिरफ्तार,हथियार बरामद
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
अररिया,08 दिसम्बर(हि.स.)।
सोशल मीडिया पर हथियार लहराना रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता ख़रसाही वार्ड संख्या 12 गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक सुनील बहरदार को महंगा पड़ गया।रविवार को सुनील का लोहे का देशी कट्टा के साथ वीडियो वायरल हुआ था जिस पर एसपी अंजनी कुमार ने संज्ञान लेते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष के साथ एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।
छापामारी दल द्वारा सोमवार को जगता खरसाही गांव में छापेमारी की गई,जिसमें हथियार लहराने वाले 25 वर्षीय युवक सुनील बहरदार पिता रमेश बहरदार को गिरफ्तार किया गया।छापेमारी के दौरान उनके घर से लोहे का बना हुआ देशी कट्टा बरामद किया गया।जिसके बाद पुलिस ने सुनील बहरदार को गिरफ्तार कर अपने साथ रानीगंज थाना लेकर आई और उनके खिलाफ कांड संख्या 448/25 दिनांक 08.12.2025 धारा 25(1-बी)(ए),26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
छापामारी दल में रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार,सब इंस्पेक्टर शेख हसीना,एएसआई रवि प्रकाश द्विवेदी,ओमप्रकाश सिंह और थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



