कटिहार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार को कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा अंतर्गत आजामनगर में आयोजित जनसभा में भाजपा और जदयू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए हैं और भाजपा को बिहार में जगह देने का काम किया है।
तेजस्वी यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है और बिहार में उनकी सरकार बनने पर इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों को परेशान करने के लिए इस तरह के बिल लेकर आ रही है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर नकलची होने का आरोप लगाया और कहा कि वे हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पेंशन बढ़ाने की बात कही तो नितीश कुमार ने हड़बड़ी में पेंशन राशि बढ़ाकर 11 सौ रूपये कर दी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। जो कहा वो किया, जो कह रहे हैं वो करेंगे। आप तय कीजिए परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या केवल 10 हजार रूपये चाहिए।
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल दंगा-फसाद करवाते हैं और हिंदू-मुस्लिमों को लड़वाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है और हमें ऐसी सरकार बनानी है जिसमें सभी जाति-धर्म के लोगों को सम्मान हो। वी आई पी प्रमुख मुकेश साहनी, प्राणपुर से राजद प्रत्याशी इशरत प्रवीण सहित मंच पर कई महागठबंधन के नेता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



