जिला पुलिस रामबन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
रामबन, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस रामबन ने खेलों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने समुदाय-पुलिस संबंधों को मजबूत करने और जिले के युवाओं के बीच अनुशासित, नशा मुक्त जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
टूर्नामेंट के लीग मैच पहले रामबन में उप-मंडल स्तर पर आयोजित किए गए थे। क्वार्टरफ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल मैच कल जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) रामबन में खेले गए जिसमें आठ योग्य टीमें शामिल थीं जिन्होंने उच्च स्तर के उत्साह, कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। आज, फाइनल मैच गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल (जीएचएसएस) रामबन में खेला गया जिसमें खेल प्रेमियों, स्थानीय लोगों और छात्रों की प्रभावशाली भीड़ उमड़ी।
अंतिम कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त (एसीआर) रामबन मुख्य अतिथि के रूप में और प्रिंसिपल, जीएचएसएस रामबन, सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एसएसपी रामबन, एसपी रामबन, डीएसपी मुख्यालय रामबन, जिला पुलिस रामबन के अधिकारी और जिला युवा सेवा एवं खेल (डीवाईएसएस) के अधिकारियों ने इस अवसर के महत्व को बढ़ाया और कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया। कई रोमांचक मुकाबलों के बाद एफबी स्पोर्ट्स बनिहाल और टीम सयम रामबन फाइनल में पहुंची।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



