बरनाला में निजी स्कूलों के वैन की जांच:10 के चालान काटे, 50 से ज्यादा पर कार्रवाई; डीसी के निर्देश पर एक्शन

बरनाला में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर टी. बेनिथ के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशवीर कौर के नेतृत्व में एक पब्लिक स्कूल और एक अकादमी की 35 वैन की जांच की गई। जांच के दौरान अकादमी की 10 वैन के चालान काटे गए। ये वैन सेफ वन पॉलिसी के नियमों का पालन नहीं कर रही थीं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि टीम जिले के सभी स्कूलों की वैन की लगातार जांच करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी स्कूल वैन नीति की शर्तों का पालन नहीं करेगी, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि जिला बरनाला में अब तक 50 से ज्यादा स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। सरकार द्वारा नियम बनाए गए हैं, जिसमें स्कूली वाहन ऑन में ट्रेंड ड्राइवर, कंडक्टर, लेडीज हेल्पर, बीमा, प्रदूषण, फिटनेस, वहां के दोनों दरवाजे सही, इमरजेंसी दरवाजा, वहां में फर्स्ट एड किट आदि होना चाहिए। जिस वाहन में यह नहीं होता उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

   

सम्बंधित खबर