फरीदकोट में मिला पाकिस्तान लिखा गुब्बारा:किसान बोला- सीमा पार से आया, गैस भरी थी, घर के बाहर गिरा
- Admin Admin
- May 01, 2025
पंजाब में फरीदकोट में किसान के घर के बाहर पाकिस्तान लिखा हुआ एक गुब्बारा बरामद हुआ। करीब डेढ़ फुट लंबा हरा रंग के इस गुब्बारे में संभवतः गैस भरी हुई थी, जोकि सीमा पार से उड़कर पहुंचा। घटना थाना जैतो के रामेआना गांव की है, जहां रणजीत सिंह के घर के बाहर गुब्बारा मिला। रणजीत सिंह ने जब गुब्बारे को ध्यान से देखा तो पाया कि उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ था, जिसके बाद पहले वह काफी डर गया और बाद में उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना जैतो की पुलिस ने मौके पर पहुंची और पाकिस्तान लिखे उक्त गुब्बारे को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में किसान रणजीत सिंह ने बताया कि सुबह के समय उन्होंने अपने घर के बाहर कोई चीज उड़ती हुई देखी जो घर के बाहर खाली जगह पर गिरी। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पता चला कि यह एक गुब्बारा था, जिसमें गैस भरी हुई थी। गैस खत्म होने के बाद यह इस स्थान पर गिर गया था। उन्होंने बताया कि इस गुब्बारे पर पाकिस्तान लिखा हुआ था और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में एसपी हेडक्वार्टर मनविंदरबीर सिंह ने बताया कि किसान रणजीत सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने गुब्बारे को जब्त करके थाना जैतो में डीडीआर दर्ज कर ली है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह बच्चों के खेलने का गुब्बारा है और उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जाएगी कि यह गुब्बारा अपने आप सीमा पार से उड़ा था या फिर यह किसी की शरारत है।



