फाजिल्का के अस्पताल में व्यक्ति इलाज के लिए भटका:डॉक्टर छुट्टी पर, सिटी स्कैन के लिए फरीदकोट रेफर किया

फाजिल्का में अबोहर के सरकारी अस्पताल में व्यक्ति को इलाज के लिए भटकना पड़ा है। जम्मू बस्ती के रहने वाले 50 वर्षीय बादल को उनके परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। बादल रेहड़ी पर कचरा बीनने और कबाड़ का काम करते हैं। परिजन शुक्रवार को तेज गर्मी में उन्हें बाइक से जुड़ी रेहड़ी पर लादकर परिजन अस्पताल लाए। यहां पहुंचने पर पता चला कि विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश कंबोज छुट्टी पर हैं। आपातकालीन विभाग के स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को सिटी स्कैन के लिए फरीदकोट रेफर कर दिया। परिवार ने बताया कि उनके पास बाहर ले जाकर इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने वहीं इलाज की गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मजबूरी में परिवार बादल को उसी बेहोशी की हालत में वापस घर ले गया। परिजनों का कहना था कि वे गरीबी के कारण बेबस हैं। वहीं अस्पताल की एमरजेंसी में तैनात फार्मासिस्ट मनदीप सिंह ने बताया कि बादल को बेहोशी की हालत में लाया गया। परिजनों का कहना है कि उसे दौरे पड़ते हैं। उसकी जांच में पाया कि उसका बीपी काफी बढा हुआ था, जिस पर प्राथमिक इलाज कर दिया गया। लेकिन होश ना आने पर उसे सिटी स्कैन के लिए यहां से रेफर किया गया लेकिन परिवार नहीं माना क्योंकि उनके पास इलाज के लिए रुपए नहीं थे।

   

सम्बंधित खबर