कोलकाता में नवप्रवेशी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, साक्षात्कार पैनल में शामिल करने की मांग

कोलकाता, 4 दिसंबर (हि.स.)।

पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग द्वारा आयोजित हालिया परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले लगभग 500 नवप्रवेशी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि योग्यता के आधार पर पात्र होने के बावजूद उनका नाम साक्षात्कार सूची में शामिल नहीं किया गया।

‘नवप्रवेशी एसएससी अभ्यर्थी मंच’ के सदस्य कॉलेज स्क्वायर से विधानसभा की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें सुभाष मलिक स्क्वायर पर रोक दिया। अभ्यर्थियों ने घोषणा की कि मांग पूरी होने तक वे सड़क नहीं छोड़ेंगे।

पुराने अभ्यर्थियों को अनुग्रह अंक देने पर आपत्ति प्रदर्शनकारी प्रबुद्ध मायती ने कहा कि पुराने एसएससी अभ्यर्थियों को दस अनुग्रह अंक देने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा, “2016 की राज्य स्तरीय चयन परीक्षा के आधार पर नियुक्त शिक्षक 2025 की परीक्षा में शामिल हुए—इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं, परंतु उन्हें अनुग्रह अंक क्यों दिए जाएं?”

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अप्रैल में वर्ष 2016 की चयन परीक्षा के आधार पर नियुक्त लगभग 26,000 शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द कर दी थी और 31 दिसंबर तक नई भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। पिछले सप्ताह विद्यालय सेवा आयोग ने कक्षा 11-12 के लिए 12,500 रिक्त सहायक शिक्षक पदों हेतु साक्षात्कार सूची प्रकाशित की थी।

मंच की ओर से बताया गया कि आगे की रणनीति को लेकर विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर