फाजिल्का में इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर हमला:सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने से भड़का, साथियों संग लोहे की रॉड से मारा; बठिंडा में पढ़ती

फाजिल्का के अबोहर में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर लोहे की रॉड से हमला हुआ। घटना बाबा दीप सिंह नगर की है। आरोपी मोहल्ले का ही एक युवक है, जो पिछले दो सालों से स्टूडेंट को परेशान कर रहा था। 18 वर्षीय पीड़िता बठिंडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। आरोपी युवक लगातार इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। परेशान होकर स्टूडेंट ने उसे ब्लॉक कर दिया। युवक रास्ते में भी स्टूडेंट को परेशान करने लगा। पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों ने कई बार आरोपी के माता-पिता से शिकायत की। लेकिन कोई असर नहीं हुआ। घटना के दिन जब स्टूडेंट आरओ से पानी लेने गई, तब आरोपी ने दो साथियों के साथ हमला कर दिया। लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर भागे पहले उसे धक्का मारकर गिरा दिया और फिर लोहे की रॉड से उसके सिर, पैर व अन्य हिस्सों पर हमला किया। इसी दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर युवक भाग निकले और उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। आरोपी के साथियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। हमले में स्टूडेंट लहूलुहान हो गई। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। सीडफार्म चौकी के राजबीर से बात करने पर उन्होंनें कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और घायल लड़की की एमएलआर के आधार पर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

   

सम्बंधित खबर