फाजिल्का में अस्पताल में चोरी करने वाले का एक्सीडेंट:भागते समय डिवाइडर से टकराया, जिस अस्पताल में चोरी की वहीं भर्ती
- Admin Admin
- Aug 07, 2025
फाजिल्का में गुरुवार को बाइक चोरी करने वाला हादसे का शिकार हो गया। सरकारी अस्पताल से बाइक चोरी कर भागे युवक के पीछे स्थानीय लोग लग गए, जिन्होंने उसका काफी पीछा किया। लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। कुछ देर बाद पता चला कि युवक जल्दबाजी के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया। उसके साथ हादसा बॉर्डर रोड पर हुआ। इसके बाद जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी देते हुए नौजवान सुनील सिंह ने बताया कि वह गांव तेजा रुहेला का रहने वाला है और आज अपने पिता की रिपोर्ट दिखाने के लिए सरकारी अस्पताल आया था। उसने अपनी बाइक ओपीडी ब्लॉक के नजदीक पार्क की थी। कुछ समय बाद उसने आकर देखा तो उसका बाइक गायब थी, जिसकी वह तलाश कर रहा था कि तभी उसे पता चला कि उसकी बाइक चोरी करके भागे युवक का एक्सीडेंट हो गया है। जिसे इलाज के लिए इसी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद उसने अपनी बाइक भी पहचान ली। फिलहाल डॉक्टर द्वारा जहां जख्मी का इलाज किया जा रहा है । वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी जा रही है। अब आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।



