फाजिल्का में तूफान से बिजली सप्लाई ठप:खंभे और ट्रांसफॉर्मर, किसान बोले- पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा

फाजिल्का में आए तूफान की वजह से बिजली के खंबे गिर गए हैं, जिसकी वजह से 24 घंटे बिजली सप्लाई ठप हो गई है l दो दिनों से बिजली बंद है l इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l हालांकि विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं, जिनके द्वारा बिजली के नए खंबे लगाए जा रहे हैं l लेकिन फिर भी बिजली व्यवस्था बहाल करने में समय लगेगा l घटना भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के पक्का चिश्ती गांव की है। किसान निर्मल सिंह और हरप्रीत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले जबरदस्त तूफान आया l तूफान इतना भयानक था कि उनके गांव के करीब 80 बिजली के खंबे गिर गए है, जिसमें कुछ ट्रांसफॉर्मर भी शामिल है l बिजली सप्लाई ठप पड़ी है, जिस वजह से पीने के पानी और गर्मी में परिवार व पशुओं को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है l हालांकि शिकायत के बाद मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जहां नए खंभे लगाए जा रहे हैं l वहीं किसानों का कहना है कि उनके द्वारा भी इसमें मदद की जा रही है l लेकिन विभाग के मुताबिक, अभी एक दिन और लगेगा इसके बाद बिजली कुछ इलाके में बहाल हो पाएगी l तब तक उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ेगा और बिजली सप्लाई का इंतजार करना पड़ेगा l

   

सम्बंधित खबर