कपूरथला में 5 दिवसीय खेल मेला खत्म:250 से ज्यादा टीमों ने लिया हिस्सा, आंधी में भी नहीं रुका मैच
- Admin Admin
- Jun 03, 2025
कपूरथला में संत अवतार सिंह जी की 37वीं सालाना बरसी पर आयोजित पांच दिवसीय खेल मेला खत्म हो गया। इस खेल मेले में 250 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों की अधिक संख्या के कारण मेले का समापन आधी रात को हुआ। संत अवतार सिंह जी यादगारी स्टेडियम में आयोजित मुकाबलों में कबड्डी और वॉलीबॉल के रोमांचक मैच देखने को मिले। ओपन भार वर्ग में कबड्डी की 40 से अधिक टीमों ने अपना प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं। मेला जब अपने चरम पर था, तब मौसम ने करवट बदली। आंधी-तूफान के बावजूद खेल का उत्साह कम नहीं हुआ। कबड्डी के मुकाबले रात 11 बजे तक चले। मौसम खराब होने पर शेष छह टीमों की सहमति से विजेता पुरस्कार राशि सभी में बराबर बांट दी गई। कबड्डी में पांच भार वर्गों के मुकाबले हुए। 35 किलो भार वर्ग में मालवा क्लब प्रथम और सीचेवाल की टीम द्वितीय रही। 45 किलो भार वर्ग में बाबा योगीपीरखानपुर की टीम विजेता रही, जबकि सीचेवाल की टीम उपविजेता रही। मेले की सफलता ने इसे कबड्डी की नर्सरी के रूप में स्थापित किया है।



