कपूरथला मॉडर्न जेल में फार्मासिस्ट गिरफ्तार:स्कूटी पर ड्यूटी पर आया था, डिग्गी से नशीली गोलियां और प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद

कपूरथला मॉडर्न जेल में एक फार्मासिस्ट को नशीली गोलियों और प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ पकड़ा गया है। व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर जेल में ड्यूटी पर आया था। जिसकी डिग्गी से नशीली गोलियां बरामद हुई। जेल प्रशासन और सीआरपीएफ की टीम ने जांच के दौरान फार्मासिस्ट संजीव कुमार को पकड़ा। जेल प्रशासन ने संदेह के आधार पर उसकी स्कूटी की जांच की। स्कूटी की डिग्गी से एक प्लास्टिक का डिब्बा मिला। डिब्बे में 2600 नशीली गोलियां थीं। इसके अलावा एक मोमी लिफाफे में 200 प्रतिबंधित कैप्सूल भी मिले। जेल के सहायक अधीक्षक सतपाल सिंह ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों और कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस, बीएनएस और प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस यह पता लगाएगी कि आरोपी इतनी मात्रा में नशीली गोलियां और प्रतिबंधित कैप्सूल कहां से लाया था। साथ ही यह भी जांच होगी कि जेल में इन्हें किसे दिया जाना था।

   

सम्बंधित खबर