कपूरथला में व्यापारी के घर पर फायरिंग:5 राउंड चली गोलियां, घर के मेन गेट पर लगी, CCTV खंगाल रही पुलिस
- Admin Admin
- May 08, 2025
कपूरथला के मोहल्ला परमजीत गंज में एक चावल व्यापारी के घर पर रात करीब 11:45 बजे अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने 5 राउंड फायर किए। एक गोली व्यापारी के घर के मुख्य द्वार पर लगी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सबडिवीजन और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी दीप करण सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक चला हुआ कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की आशंका प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की आशंका जताई गई है। व्यापारी इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



