सिविल का आईसीयू अगले हफ्ते शुरू होगा

लुधियाना| सिविल अस्पताल में अगले हफ्ते तक इंटेंसिव केयर यूनिट(आईसीयू) बन जाएगा। एनेस्थीसिया के मेडिकल अफसर डॉ जशदीप सिंह ने बताया कि ये आईसीयू आठ बेड का होगा। इसमें वेंटिलेटर, बाईपाप, हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन, मल्टीपारा मोनिटर्स जैसी मशीनें भी लगाई जाएंगी जिससे मरीजों को सांस लेने और उनके हार्टबीट और ब्लड प्रेशर मापने के काम आएंगी। आईसीयू को 2021 में स्टाफ की कमी होने के कारण बंद कर दिया गया था। अब, 2025 में 16 स्टाफ नर्स, 2 टेक्नीशियन और 8 मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर के साथ इसे खोला जाएगा। इसके खुलने से पीजीआई, जीएसएसएच-16, जीएससीएच-32 और पटियाला रेफर होने वाले मरीजों को अब सिविल अस्पताल में ही इलाज मिलेगा। एसएमओ डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा कि अभी तक मरीजों को दूसरे शहर भेजने के लिए अस्पताल की मजबूरी थी, लेकिन अब मरीजों को अपनी ही शहर में वक्त से पूरा इलाज मिलेगा।

   

सम्बंधित खबर