लुधियाना में बाइक सवारों ने तोड़ी कारें:थाना से चंद कदमों पर हुई गुंडागर्दी, पड़ोसियों में हुई थी झड़प
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
पंजाब के लुधियाना में गिल चौक नजदीक शिमलापुरी इलाके में 10 से 12 हुल्लड़बाजों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारों की जमकर तोड़फोड़ की। ये वारदात थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। इलाके में दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बाइकों पर आए युवकों ने की तोड़फोड़ विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा कुछ युवकों को साथ लेकर दूसरे पक्ष पर धावा बोल दिया। मामला इतना बढ़ गया कि बाइकों पर आए हमलावरों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में करीब 10 कारों के शीशे टूट दए। दो पड़ोसियों में हुई थी झड़प इलाका निवासी उपकार सिंह ने बताया कि उनकी गली में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के कुछ देर बाद एक पक्ष ने करीब 10 से 12 लड़कों को बुला लिया। सभी युवक गली में आकर तोड़फोड़ पर उतर आए और पार्क की गई करीब 10 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। घटना के बाद तुरंत बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों ने इस वारदात को लेकर पुलिस के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है। लोगों ने पुलिस की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए हैं। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस जांच कर रही है।



