जलगांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

मुंबई, 23 अप्रैल (हि.स.)। जलगांव जिले के धारणगांव में स्थित वाकाटुकी जंक्शन के पास पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन धरणगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार धरणगांव तहसील के बीती रात राहुल कोली नामक शख्स ने उसी गांव के निवासी गोपाल मालचे को दौड़ाकर गोली मार दी थी। इस घटना में सिर में गोली लगने से गोपाल मालचे की मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही धरणगांव पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची गोपाल का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद बुधवार को तड़के आरोपित राहुल कोली ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि गोपाल मालचे ने करीब दस साल पहले उसके पिता की हत्या की थी। इसी वजह उसने गोपाल मालचे की गोली मारकर हत्या कर दी है। बुधवार को सुबह धरणगांव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज आरोपित राहुल कोली को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव