सर्वदलीय सरकार की मांग, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का काठमांडू में प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
काठमांडू, 06 नवंबर (हि.स.)। नेत्रविक्रम चंद ‘विप्लव’ के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) ने गुरुवार को काठमांडू में प्रदर्शन किया है। सर्वदलीय अंतरिम सरकार की मांग करते हुए पार्टी ने रैली सहित विरोध कार्यक्रम आयोजित किया।
यह प्रदर्शन भृकुटीमंडप पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया है। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव नेत्रविक्रम चंद ‘विप्लव’ ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव की विरोधी नहीं है, पर सुशीला कार्की सरकार चुनाव कराने के लिए सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए सर्वदलीय और सरपक्षीय सरकार गठन की आवश्यकता है। विप्लव ने कहा कि तत्काल सर्वदलीय और सर्व पक्षीय बैठक कर सहमति के आधार पर नई सरकार का गठन किया जाना चाहिए और चुनाव के तरफ आगे बढ़ना चाहिए।
नेकपा के अध्यक्ष विप्लव ने बताया कि जेनजी आंदोलन के बाद विकसित हुए राजनीतिक घटनाक्रम समेत विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की धारणा जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से यह सभा की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



