पलवल में ट्रैक्टर-मिक्स्चर से टकराई बाइक, बेटे की मौत व पिता घायल
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पलवल, 2 दिसंबर (हि.स.)। नूंह रोड स्थित महेशपुर गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सड़क पर लापरवाही से खड़े ट्रैक्टर-मिक्स्चर से बाइक के टकराने के कारण हुआ। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के पीआरओ संजय कादयान ने मंगलवार को जानकारी देेते हुए बताया कि महेशपुर निवासी विजय अपने बेटे हरकेश के साथ बाइक से पलवल किसी काम से जा रहे थे। गांव से थोड़ी ही दूरी पर सड़क किनारे बिना नंबर का एक ट्रैक्टर-मिक्स्चर खड़ा था। उसकी गलत पार्किंग के चलते बाइक उसकी टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर में दोनों को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने उन्हें तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हरकेश को हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। घायल विजय की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर-मिक्स्चर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



