तस्कर गिरफ्तार, 9.80 लाख की ब्राउन सुगर बरामद

पटना, 2 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के किशनगंज जिला अन्तर्गत गलगलिया थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 9.80 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को गलगलिया थाना अंतर्गत दरभंगिया टोला में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त की गुप्त सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि सोनू कामती नामक व्यक्ति अपने घर से ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से दरभंगिया टोला स्थित संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही तस्कर ने भागने या बचने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान 24 वर्षीय सोनू कामती (पिता- संतोष कामती) के रूप में बताई और स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में शामिल है।

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपित के पास से और उसकी निशानदेही पर करीब 245 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, मौके से 2,520 रुपये की नेपाली मुद्रा, 30 पीस नाइट्राजेपाम (नशीली) टैबलेट, एक वजन करने वाली मशीन और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इस मामले में गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपित को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर